उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थानों पर यातायात नियमो के पालन के संबंध में वाल पेंटिंग करायी जाए । स्पीड ब्रेकर के पहले साइनेज अवश्य लगाए जाए ताकि वाहन चालक को स्पीड ब्रेकर की पहले से जानकारी हो जाये । ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन व ठीक कराने यदि पेंटिंग खराब हो गयी है तो पुनः कराये । स्ट्रीट लाइट जहाँ खराब हो गई है वहाँ नियमानुसार ठीक कराया जाए । विद्यालयों में यातयात नियमो व सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाए । प्रभात फेरी, क्विज, निबंध, वाद विवाद, पोस्टर पेंटिंग आदि प्रतियोगिता कराए । प्रार्थना सभा मे सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए । एनसीसी कैडेट/एन0एस0एस/स्काउट गाइड द्वारा चौराहों पर प्रचार प्रसार कराया जाए । विद्यालयों में लगे वाहनों को फ़िटनेस की जांच करा ली जाए कि स्कूली वाहनों के प्रपत्र मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार भौतिक व तकनीकी दशा का सत्यापन करा लिया जाए । वाहन चालक, परिचर को मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए ताकि आपात स्थिति में जानकारी दे सके । उन्होंने कहा की वाहन चालकों व कंडक्टर का स्वास्थ्य चेकअप समय समय पर कराया जाए । वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस व चरित्र का सत्यापन अवश्य कराया जाए । टोल प्लाजा के एम्बुलेंस चालको का नाम, मोबाइल नंबर का भी प्रचार प्रसार किया जाए ताकि दुर्घटना के समय लोगो को सुगमता से एम्बुलेंस उपलब्ध हो सके । उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में जिन बिंदुओ का अनुपालन नही हो सका है स्पष्ट कारण सहित बताते हुए अनुपालन पूरा कराया जाए । उन्होंने कहा कि बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा दिये गए सुझाओ को नियानुसार कार्यवाई करके अमल में लाया जाए। इस अवसर पर एआरटीओ, यातायात प्रभारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय के प्रबंधक सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

By