उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के युवा व तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के करैली में आदर्श पुलिस चौकी की स्थापना करके क्षेत्र की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है।

शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच एसपी सतपाल अंतिल ने फीता काटकर चौकी का विधिवत शुभारंभ करते हुए अपने अधीनस्थ सहयोगियों के साथ हवन पूजन किया। एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आदर्श पुलिस चौकी अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उपयोगी व कारगर सिद्ध होगी।

जनता से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि बगैर जन सहयोग के पुलिस अकेले कानून व्यवस्था में सुधार नहीं रह सकती। इसलिए जनता और पुलिस को आपसी सहयोग व सामंजस्य बनाकर चलना होगा तभी पुलिस आपको बेहतर सेवा दे सकेगी।

कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का पहला परम कर्तव्य है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह व पट्टी प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह समेत अन्य पुलिस के जवान व क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। :-शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By