उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के मखाउवा गाँव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग घर से निकलने व खेतों में जाने से घबरा रहे है। पागल सियार का आतंक ग्रामीण में दहशत पैदा किये हुए हैं। दोपहर मे जब किसान खेत मे मौजूद थे तभी सियार ने हमला करके मखाउवा गाँव निवासी 75 वर्षीय बाबूलाल पाल, 07 वर्षीय नीरज, 80 वर्षीय बाबूलाल निषाद सहित कई लोगों को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया है।

सभी घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचे। जहाँ सभी घायलों का प्राथमिक इलाज करके टिटनेस व रेबीज के टीके लगा कर अस्पताल से छुटटी दे दी गई।

एक घायल को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पागल सियार के भय से सभी डरे सहमे हुए है। लोग घर से निकलने और खेतों में जाने से भी डर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By