उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के गढ़ी मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन सकुशल संपन्न हुआ। जिसमे तीन हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में अंबेडकर हाउस प्रथम ,कलाम हाउस द्वितीय एवं शिवाजी हाउस तृतीय स्थान पर रहा । स्टूडेंट ऑफ द टूर्नामेंट 3 गोल्ड एंड 4 सिल्वर मेडल के साथ तनीशा गौतम रहीं।
अंबेडकर हाउस के कोच की भूमिका अरुण शुक्ला सर, कलाम हाउस के कोच की भूमिका रंजीत सर, शिवाजी हाउस का नेतृत्व आशीष सर, मिथलेश सर, सुभम गुप्ता , अजरा मैम , मिताली एवम राधिका ने निभाई। प्रिंसिपल वीना तिवारी के साथ प्रबंधक रवींद्र तिवारी ने पूरे उत्साह के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवम भविष्य के लिए शुभकामना संदेश दिए।
इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में गजाधर प्रसाद तिवारी पूर्व प्रबंधक बी ओ बी,सदाशिव दुबे प्रधान पीथनपुर, प्रेमप्रकाश दुबे, योगेंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक थाना मानिकपुर, समाजसेवी होरी लाल सोनकर, सतीश मौर्य वा बड़ी संख्या में अभिवावक मौजूद रहे ।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट