उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गाँव में पानी निकलने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान दोनो पक्षों से चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मर्दनपुर गांव निवासी फूल सिंह का पुत्र पवनेश कुमार का गांव के ही रमेश पुत्र स्व0 रामदास के बीच पानी निकलने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनो ओर से लाठी-डन्डा निकल आये और एक दूसरे पर चलने लगे। जिससे दोनो पक्षों से चार लोग घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल पवनेश कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जहां इलाज के दौरान उसने बताया कि प्रधान पति रमेश उसका भाई राकेश, सुरेश दिलीप कुमार पुत्र रामफल, अजीत कुमार सहित डेढ़ दर्जन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनको गम्भीर चोटें आयी है। घायल ने बताया कि महिला ग्राम प्रधान सुनीता देवी पत्नी रमेश के इशारे पर घटना को अन्जाम दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414