उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर कैंची मोड एनएच-02 में शुक्रवार की सुबह उस वक्त बडा हादसा हो गया जब कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रहा कन्टेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोडते हुए रॉग रूट पर पलट गया।

उसी बीच इलाहाबाद से कानपुर की ओर जा रहा कन्टेनर व बोरबेल वाहन की टक्कर हो गई। जिसमें एक कन्टेनर चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा चालक समेत तीन लोग घायल होे गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बागपत जिला के थाना अमीन नगर सरांय गांव बसोज निवासी कन्टेनर चालक इरशाद अली पुत्र आजम अली बनारस से कन्टेनर लेकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर कैंची मोड एनएच-02 में पहुँचा तभी कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रहा कन्टेनर अनियंत्रित होकर रॉग रूट पर पलट गया।

जिससे 32 वर्षीय अज्ञात कन्टेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कानपुर की ओर जा रहा कन्टेनर एवं बोरबेल वाहन की टक्कर हो गई। जिससे इरशाद एवं महेन्द्र पुत्र सहदेव 35 निवासी नगलावास जोेधपुर राजस्थान एवं 35 वर्षीय अज्ञात युवक घायल हो गया।

घटना के बाद अफरा तफरी मच गईं। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बोरबेल वाहन में फंसें घायलों को बाहर निकलवाया और एम्बुलेन्स द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने अज्ञात कन्टेनर चालक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By