उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी, रविन्द्र सिंह ने अपरान्ह 1.00 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के वेयर हाउस के मासिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाह्य निरीक्षण कर ई०वी०एम० वेयर हाउस में लगे सी0सी0 टीवी कैमरों क्रियाशीलता को देखा , जिसमें यह पाया गया कि उक्त सभी सी०सी० टीवी कैमरे क्रियाशील हैं तथा वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्द के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयी जिसमें यह पाया गया कि तैनात गार्द में 01-हेड कांन्स्टेबल तथा 04-कॉन्स्टेबल वेयर की सुरक्षा में 24×7 तैनात हैं। इसी क्रम में ई०वी०एम० वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे फायर सिलेण्डर की वैधता की जांच की एवं डी०बी०आर० में डाटा स्टोरेज की जांच की गयी जो आयोग के मानक के अनुरूप पायी गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी सदर/प्रभारी अधिकारी ई०वी०एम०/वी०वी०पैट, अनामिका श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि/ नोडल अधिकारी, ई०वी०एम० सत्येन्द्र सिंह एवं प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By