उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गाँव में एक सप्ताह पूर्व बच्चों के विवाद की खुन्नस को लेकर पड़ोसी ने तीस वर्षीय महिला को लाठी डण्डे व लात घूसों से पीट पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया जहां महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सुजानपुर गांव निवासी रामजीत की पत्नी ज्ञानमती को गांव के ही सुधा पत्नी गोकरन व उसके पुत्र अमित, पुत्री चॉदनी, संध्या व पुत्र अंकित ने लाठी डण्डो व लातघूसों से पीट पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये और इलाज के दौरान ज्ञानमती ने बताया।

कि एक सप्ताह पूर्व उसका सुधा से बच्चों को लेकर कहा सुनी हो गई थी इसी बात की खुन्नस को लेकर कल शाम वह जब शौंचक्रिया करके घर आ रही तभी सुधा व उसके परिवार ने अपने घर के सामने पकड़कर पीटा दिया। वही पुलिस ने घायल महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ महिला का इलाज चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By