उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र की निचली रामगंगा नहर थवईश्वर धाम मन्दिर के समीप नहर में एक अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात शव की शिनाख्त का प्रयास किये तो मड़ेपुर थाना शाड़ जिला कानपुर निवासी पदम ने शव की शिनाख्त अपने बड़े भाई 32 वर्षीय रवि शंकर पुत्र शशि कुमार पाण्डे के रुप करते हुए बताया भाई शाड नहर में नहाने गए थे। वही नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई और शव पानी मे बहते हुए ललौली थाना क्षेत्र में आ गया होगा।

By