उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के गौरव अनवर हॉकी सोसाइटी के संरक्षक आई पी एस अमित सिंह की पदोन्नति उप पुलिस महानिरीक्षक के पद हो गया। इसके पूर्व वो वरिष्ट पुलिस अधीक्षक भोपाल रह चुके हैं।

अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान ने उन्हें बधाई दिया साथ ही साथ सोसाइटी के सभी कोच, सदस्यों एवम खिलाडियों ने इस अवसर पर खुशी का इज़हार करते हुए मिठाई बांटकर किया।

उनके पिता श्री रमेश प्रताप सिंह ने सोसाइटी के बच्चों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इज़हार किया। इस अवसर पर सोसाइटी के वरिष्ठ कोच खुर्शीद अली कोच मो जसीम एन आई एस,

अल्लाउद्दीन गुड्डू, मो उमर, शमीम राईन, इरफान राईन, अली हुसैन राईन, मो सैफ वाहिद, रुस्तम आदि सदस्यों ने बधाई दिया।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By