उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र मेंभारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया मृत किसान को श्रद्धांजलि खागा तहसील के महेशपुर मठेठा गांव के किसान की शुक्रवार को यूनियन की मासिक बैठक में आते समय सड़क दुर्घटना में म्रत्यु होजाने पर आज किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान व संगठन के सैकड़ो किसान व पदाधिकारियों ने गांव पहुंच कर मृतक किसान को दिया श्रद्धांजलि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने मृतक के परिवार को एक लाख नगद व मकान बनवाने का किया वादा एवम संगठन की तरफ से मृतक के परिवार को आजीवन सभी प्रकार के खर्च व बड़े लड़के को सर्विस दिलाने का दिया बचन। तो वहीं मृतक किसान के तेरहवीं का पूरा खर्च गांव के प्रधान सुदेश कुमार ने उठाने की लिया जिम्मेदारी।