उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट में बने मीडिया जन सम्पर्क केंद्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकारों ने नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने सभी पत्रकारों संग केक काटकर केक खिलाते हुए नव वर्ष की शुभ कामनाएं दीं।

आपको बताते चले कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी व सफल संचालन आखरी आँसू के संपादक विवेक श्रीवास्तव व उनकी टीम ने अपने कंधों पर उठा रखी थी। वही कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार रखते हुए पत्रकारों के हित के लिए अपनी अपनी बातें रखी।

आज कलेक्ट्रेट कम्पाउंड में स्थित मीडिया जन सम्पर्क केंद्र में हर वर्ष की भांति 2023 नव वर्ष के मौके पर जिले की पत्रकारिता जगत में समाचार पत्र, न्यूज़ एजेंसी ,प्रिंट मीडिया, प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारो के लिए होने वाले पत्रकार एकता का प्रतीक माना जाने वाला

यह वार्षिक कार्यक्रम सुरक्षा का वृक्ष जैसा प्रतीत होते नज़र आने लगा है। सर्द हवाओं के साथ कोहरे के बीच सुबह से ही पत्रकारों ने मीडया जन सम्पर्क केंद्र पहुंच कर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाइयाँ देने के साथ चाय की चुस्कियों के साथ एक दूसरे के हालचाल जाना।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल पँहुच कर सबसे पहले पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए याद किया। फिर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

बारी बारी सभी पत्रकारों ने अपनी बात रखी। वही मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने गंभीरता भरे शब्दो से संबोधित करते हुए कहा आदर्शों और वर्तमान की वास्तविकताओं के बीच तालमेल बैठाना आज के पत्रकारों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

विषम परिस्थितियों के बीच पत्रकार हर हाल में सूचनाओं को जन जन तक पंहुचाने का काम करता है। यदि ऐसे में पत्रकारों के साथ किसी के द्वारा व्यावधान उत्पन्न किया जाता है। तो यह लड़ाई अंजाम के आखरी आयाम तक लड़ी जाएगी और पत्रकारों की पूरी मदद की जायेगी।

नव वर्ष 2023 के स्वागत और पत्रकार एकता के उद्देश्य से किये गए कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाले विवेक श्रीवास्तव ने कहा इस कार्यक्रम का असल उद्देश्य पत्रकार एकता का संदेश देना जहां समाचार संकलन करने का कोई समय निर्धारण करना बहोत कठिन हो जाता है। प्रातःकाल या देर रात्रि किसी समय कोई घटना हो।

पत्रकार को खबर प्रेषित करना ही होता है ऐसे में अवैतनिक जनसेवा में कर रहे कार्य के बीच यदि किसी प्रकार व्यवधान की परिस्थिति आती है तो हम सभी पत्रकार एक साथ हैं। नववर्ष को परम्परागत होने वाले इस मिलन समारोह में एकता का भरपूर संदेश शामिल है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि नागेंद्र प्रताप सिंह व कार्यक्रम के आयोजक विवेक श्रीवास्तव की सहयोगी टीम, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार व छायाकार, के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार की मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By