उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर समाजवादी चिन्तक लोकबन्धु राजनारायण की 36वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा कार्यक्रम को गोष्ठी के रूप में मनाई गयी पुण्यतिथि आयोजन की अध्यक्षता नि.जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव व संचालन नि.जिलामहासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व.राजनारायण जी भारत के एक राजनेता थे जिन्होने इंदिरा गांधी को रायबरेली से हराया था। उन्हें ‘लोकबन्धु’ कहा जाता है। राजनारायण का जन्म वाराणसी जिले के मोतीकोट गंगापुर नामक गाँव के एक धनी भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होने अपनी उच्च शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त की। 69 साल की उम्र में 80 बार जेल गये और 17 साल जेल में रहे जिसमें 3 साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद रहे। जिससे इंदिरा गांधी बुरी तरह डर गईं थीं। इतनी आतंकित हो गईं कि इमरजेंसी तक लगा दी थी। जिसके कारण केंद्र में गैरकांग्रेसी सरकारें बननीं शुरू हुई।

वह राममनोहर लोहिया के साथ सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में थे। और समाजवादी विचारों से जुड़े रहे। इस अवसर पर रानीगंज विधायक डाॅ.आर.के. वर्मा, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी विजय यादव, आशुतोष पाण्डेय, इरफान खान, नरेंद्र पाल एडवोकेट, पं.करोड़ीमल शर्मा, महिमा गुप्ता, पूर्व मीडिया प्रभारी मनीष पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
:-शहबाज़ खान की खास रिपोर्ट

By