उत्तर प्रदेश प्रतापगढ जिले के नबाबगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायबरेली से प्रयागराज तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर के समीप एनएच 24 बी/30 बाईपास बनाए जाने के लिए चिन्हित क्षेत्र के बीच में हिनाहूं निवासी बाबूलाल पटेल पुत्र बदलू पटेल का 3 मंजिला मकान थाा, जिसे तोड़ा जा रहा था। जहां हिनाहूं नया पुरवा निवासी अरविंद कुमार गौतम 25 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल गौतम मजदूरी का काम कर रहा था।

जिसमें कई मजदूर मकान को तोड़ने में लगे हुए थे। इसी दौरान मकान का एक बड़ा मलवा उसी के ऊपर गिर पड़ा। अरविंद कुमार की आधा शरीर मलबे के नीचे दब गया। घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई। हलांकि कुछ लोगों द्वारा आनन-फानन में मलवा हटाकर उसको बाहर निकाला गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा।

जानकारी पर थाना नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सोनी भी घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकाकर पहुंचवाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रिफर कर दिया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।:- शहबाज खान की रिपोर्ट

By