उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिए कि अपने-अपने तहसीलो के लंबित वादों की सूची बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराये। वादों के लिए जो रिपोर्ट आवश्यक है , को एकत्रित करके वादों का निस्तारण कराया जाय। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक/राजस्व लेखपालों के साथ साप्ताहिक बैठक कर, बैठक की मय फोटो सहित कार्यवृत्ति बनाकर अवगत कराये।

घरौनी प्रमाण पत्र के कार्य मे तेजी लाये, जो घरौनी के प्रमाण पत्र वितरित किये जाने है कि सूची बनाकर अपने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराये। खसरा, खतौनी में ऑनलाइन जो फीडिंग का कार्य शेष बचा है, को जल्द से जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें। नायब तहसीलदारो को कार्यो का बंटवारा करते हुए कार्यों का नोडल बनाया जाय, जिससे कि राजस्व कार्यो में पारदर्शिता में तेजी आ सके। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना का तहसील क्षेत्र में आवेदन संम्बंधी सभी प्रक्रियाओं के बारे में फ्लैक्सी बनवाकर प्रचार प्रसार किया जाय, साथ ही खंड विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर पंचायत घरों में वाल पेंटिंग भी करायी जाय। वरासत, तालाबो के सत्यापन संबंधी रिपोर्ट में तेजी लाकर फीड कराये।

उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण भी कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर।जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी नन्दप्रकाश मौर्या, अपर उप जिलाधिकारी प्रियंका, समस्त तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By