उत्तर प्रदेश फतेहपुर में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान में समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, नियंत्रण व निवारण, सड़क यातायात को सुरक्षित किया जाना है। जनपद में संचालित स्कूल बसो के फिटनेस प्रमाण पत्र अभी तक नही दिया गया है, का शत प्रतिशत फिटनेस संम्बंधी कार्यवाई पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा सप्ताह 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक मनाया जाना है, में नागरिको को सुरक्षित यातायात के बारे में जागरूक किया जाय।

उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनो में सीटबेल्ट, दोपहिया वाहन में हेलमेट के प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने,सभी संकेतकों का पालन कराने, वाहनों की ओवरस्पीड आदि के लिए नागरिको/चालको को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि बिन्दकी फतेहपुर मार्ग(कैची मोड़) में दुर्घटनाओं से बचने के लिए रिफ्लेक्टिव मिरर, रिपीटेड बॉक्स को लगाए जाने के लिए कानपुर नेशनल हाईवे को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाँदा सागर मार्ग में आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर व सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्रो में टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड बनाने के लिए उप

जिलाधिकारी अपने क्षेत्र में ईओ, एआरटीओ के साथ समन्वय बनाकर स्थल चिन्हित करते हुए अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करे। ई-रिक्शा वाहनों के लिए रूट का निर्धारण जल्द से जल्द कराने के लिए सम्बंधित को निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी (ट्रैफिक) प्रगति यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ प्रवर्तन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By