उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले प्रदेश संगठन के आह्वाहन पर जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी के नेतृत्व में जिले भर के हजारों शिक्षमित्रों ने नहर कालोनी में अपने हक व रोजी रोटी के लिए नहर कालोनी में एकजुट होकर विशाल प्रदर्शन किया। आंदोलन के उपरांत जिलाध्यक्ष द्वारा अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन भी दिया गया। जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि आज शाशन की गलत नीतियों की वजह से हम शिक्षामित्र अल्प मानदेय में जीवन जीने को मजबूर हैं। शिक्षामित्र किसान व गरीब घरों से आते हैं इसलिए घर के खर्चे व बच्चों की पढ़ाई व बीमारी की जिम्मेदारियां उठाना मुश्किल हो रहा है। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि शिक्षामित्रों को उनका हक़ देते हुए हमारी मांगों को पूर्ण करे अन्यथा इस कड़कड़ाती सर्दी में अपनी रोजी रोटी के लिए आगामी 11 व 12 जनवरी को पूरे प्रदेश का शिक्षामित्र लखनऊ की धरती पर अपने हक़ के लिए पहुंचेगा। आंदोलन का संचालन कर रहे जिला महामंत्री रवींद्र पटेल ने दूर दराज क्षेत्रों से आये सभी साथियों का धन्यवाद किया और सभी से अपील की कि कोई साथी परेशान न हो और अपने परिवार के लिए घरों से निकले और खुद पर भरोसा रखे कि हम होंगे कामयाब एक दिन। वहीं जिला संरक्षक पुष्पराज सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है। हम लोगों ने बीसों साल से सर्दी, गर्मी, जाड़ा व बरसात में नौनिहालों को शिक्षा देकर अपने देश के भविष्य को संवारने का काम किया है। फिर भी हम वेदनापूर्ण जीवन जीने को मजबूर हैं। शाशन की यह भेदभाव पूर्ण नीति हम असहायों के लिए मृत्युतुल्य है, अब समय आ गया है। कि सरकार हमारा कल्याण करे अन्यथा शिक्षामित्र पुनः आंदोलन को मजबूर होगा। इनके अतिरिक्त अजय सिंह चौहान, विशाल शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा सहित और भी तमाम वक्ताओं ने अपने अपने ओजस्वी विचारों से शिक्षामित्रों में आंदोलन हेतु ऊर्जा का संचार किया। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, मीनू सिंह, सुनील मिश्रा, शैलेन्द्र वर्मा, सुमित द्विवेदी, अखिलेश गुप्ता, सर्वेश चन्द्र मिश्र, विनीत सिंह, विशाल शुक्ला,ओम पटेल, अनिल श्रीवास्तव, भानुप्रताप सिंह, आशीष पटेल,कैलाश कुमार, शैलेन्द्र सिंह परिहार, मनोज गुप्ता ,नीता सिंह सहित हजारों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By