उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू न होने पर बिफरे आप कार्यकर्ता सौपा जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन। नगर निकाय चुनाव में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करके, आयोग बनाकर, सर्वे कराकर आरक्षण लागू करना था, किंतु प्रदेश की योगी सरकार ने जानबूझकर ऐसा गड़बड़झाला किया कि हाईकोर्ट ने ओबीसी का आरक्षण ही रद्द कर दिया। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहते हुए  निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करने के बाद ही चुनाव कराने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है। राज्यपाल को भेजेगा ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के नेताओं में योगी सरकार पर आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा सरकार ने जानबूझकर सर्वे में गड़बड़ी कराई जिसके खिलाफ आप कार्यकर्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। वक्ताओं ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकाय चुनाव में ओबीसी का आरक्षण लागू नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। आप कार्य कर्ताओं ने राज्यपाल से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू कराने की मांग की है। प्रदर्शन की अगुवई आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल कर रहे थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से काशी प्रांत के सचिव श्रीराम पटेल, राहुल द्विवेदी, मोनू मौर्या, मनोज पाल, अमृतलाल मौर्य, अवधेश प्रजापति, नीरज पाल, श्वेता, श्रवण कुमार, राज करण सिंह, रामकिशोर विश्वकर्मा, माया गौतम, कमलेश सिंह, दीपक वर्मा, मो. शाहजहां आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

 
                    