उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड़ में कार की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी। वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के रेल बाजार मोहल्ला निवासी स्व0 हीरालाल का पुत्र अरूण कुमार जो सरकारी विभाग में कार्यरत है। बताते हैं कि अपने साथी सतेन्द्र पुत्र नोखेलाल 42 वर्ष के साथ मोटर साइकिल द्वारा किसी काम से जा रहे थे। जब वह आईटीआई रोड पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने अरूण कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414