जिशान न्यूज लाइव से शहबाज खान की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा कोतवाली क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र उत्कर्ष उपाध्याय पुत्र पवनेश कुमार उपाध्याय का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण जहां एक ओर उनके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं दूसरी ओर पत्रकार जगत में भी शोक की लहर व्याप्त है।

इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले के तहसील इकाई कुंडा के अध्यक्ष अजय मिश्रा की अगुवाई में मंगलवार को डाकबंगला कुंडा में शोक सभा आयोजित की गई जिसमें सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा के प्रति सभी पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, डॉ विजय यादव, मुन्ना मिश्रा, आनंद शुक्ला, कुलदीप विश्वकर्मा, रत्नेश शुक्ला, दिलीप साहू, रविंद्र दुबे, लोकेश मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी, अमरनाथ यादव ,पन्ना लाल पाल, संगम मिश्रा, डी .एन .मिश्रा, सूरज पांडेय ,नितिन नामदेव सहित तहसील के पत्रकार मौजूद रहे।:- शहबाज खान के साथ आनंद मौर्य की खास रिपोर्ट

By