उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में उस समय कोहराम मच गया जब खेत में आये सांड़ो के झुंड को सुबह भोर में खेत से भगाते समय आवारा सांडो ने किसान पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया सभी रोने चिल्लाने लगे। जब कि परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नही करवाया और अंतिम संस्कार कर दिया। पूरा मामला जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रघुवर कुरिया गांव का है। जहाँ नंदलाल पटेल पुत्र जयराम पटेल का घर खेतो के बगल में है।

जहां वह तार का बाड़ा लगाकर आवारा पशुओं से रखवाली करता था। रात्रि को सांड़ो का एक झुंड घर के बगल गेहूं की फसल को चर रहे थे। जानकारी पर नंदलाल तथा बेटा राम भवन पटेल पिता-पुत्र ने मिलकर सांड़ो को खेत से खदेड़ दिया। दूसरी बार फिर भोर में 5:00 बजे जानवरों का एक झुंड आ गया, तो फिर पिता पुत्र आवारा जानवरों को खदेड़ने लगे। जानवरों का झुंड दो गुट में बट गया। एक गुट को पिता नंदलाल तथा दूसरे गुट को बेटा राम भवन खदेड़ने लगा।

घर से कुछ दूर लगभग 100 मीटर जाने के बाद 1 सांड़ राम भवन के ऊपर हमलावर हो गया। जिससे वह हल्ला गुहार नहीं लगा पाया। खेत में ही उसने पटक-पटक कर युवक को मरणासन्न कर दिया। इधर पिता नंदलाल जानवरों को खेत से भगाने के बाद घर लौट आया, परंतु रामभवन घर पर नही मिला तो आवाज लगाते हुए उसे ढूंढने लगा, लेकिन जवाब न मिलने पर पिता ढूंढते ढूंढते उस स्थान पर पहुंचा जहां बेहोशी की अवस्था में मरणासन्न पड़ा हुआ था।

उसको देखते ही पिता नंदलाल चिल्लाने लगा तो हल्ला गुहार पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए संग्रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सबके घर पहुंचने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा है।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By