उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास एनएच-2 में गुरूवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय अधेड़ ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसका पुत्र बाल-बाल बच गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर कोढ़इया गांव निवासी स्व. रामेश्वर का पुत्र भोला अपने 20 वर्षीय पुत्र लवकुश के साथ बाइक द्वारा शहर किसी काम से आया था। लगभग ग्यारह बजे वापस जाते समय जैसे ही बाइक लखनऊ बाईपास एनएच-2 पर पहुंची तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे भोला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला आपतकाल लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल को लेकर कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By