उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे इनायतगंज निवासी बनवारी लाल प्रजापति बीते 22 दिसंबर को घर से सायंकाल निकला था। परंतु उसी रात्रि को फतेहुल्लहपुर के समीप सड़क के किनारे नहर की पटरी पर उसका शव बरामद हुआ था। मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।
फिलहाल पुलिस की सक्रियता से हत्या का खुलासा सीओ अजीत कुमार सिंह ने कर दिया। थाना मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे ने हत्यारोपी पिता-पुत्र शकील अहमद और बेटा मोहम्मद कलाम व तीसरा अभियुक्त बाल अपचारी मोहम्मद अख्तर को अपने हमराहीयों के साथ दबोच कर जेल भेज दिया है।
इस ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है तथा क्षेत्र के लोग मानिकपुर पुलिस की प्रशंसा भी कर रहे हैं, कि आखिरकार अपराधी जेल के सलाखों के पीछे पहुंच ही गए।