उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में कड़ाके की हाड़ कपा देने वाली ठण्ड से जहॉ जन जीवन अस्त व्यस्त है वही शुक्रवार की सुबह कॉलेज में गई हाई स्कूल की छात्रा को अचानक ठण्ड लगने से बेहोश हो गई। जिसे कॉलेज के अध्यापक इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुसापुर गांव निवासी धनराज की पुत्री मनीषा जो पं0 दीन दयाल इण्टर कॉलेज अलादातपुर में कक्षा 10 की छात्रा है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब वह कॉलेज पहुंची तभी पढ़ाई के समय ठण्ड लगने से बेहोश हो गई। यह देख छात्राओं में हडकम्प मच गया। तभी जानकारी मिलने पर कॉलेज के प्रबंधक मौके पर पहुंचे और अध्यापकों की मद्द से छात्रा को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ उसका इलाज चल रहा है। वही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने छात्रा की हालत में सुधार बताया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By