उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में पौष पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक नगरी शाहाबाद घाट पर कड़ाके की सर्दी व हाड़ कपा देने वाली ठंड के बावजूद भी भक्तों की धार्मिक आस्था मौसम पर भारी पड़ी। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पतित पावनी मोक्ष दायनी मां गंगा की निर्मल व अविरल धारा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया

तथा सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम पहुंचकर मां के चरणों में शीश झुकाते हुए दर्शन पूजन कर मनवांछित फल की कामना की। शासन और प्रशासन के बड़े-बड़े दावे के बावजूद भी शाहाबाद गंगा घाट के राम जानकी घाट, अमेठी घाट, पक्का घाट तथा मां ज्वाला देवी धाम पर स्नानार्थियों व दर्शनार्थियों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

अलीगंज चौराहे पर नाम मात्र की दो लकड़ियों का अलाव देखने को मिला था। वह भी ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ कर रहा था लोग सर्दी से निजात पाने के लिए अलाव ढूंढते भटकते रहे। आखिर नगर प्रशासन क्यों इतना संवेदनहीन बना था।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By