अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन्स, मुरादाबाद के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाईन्स पुलिस, एसओजी व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशाधन की टीम द्वारा आज दिनांक 16.07.2022 को प्रभावी कार्रवाई करते हुये 03 अभियुक्तगण 1-सरफराज पुत्र अशफाक निवासी तेवर खास, थाना बिलारी, मुरादाबाद 2-नितेश मैसी पुत्र विनोद कुमार मैसी निवासी चन्द्रनगर आजाद नगर, गली जी0के0 वैलकम स्कूल थाना सिविल लाईन्स, मुरादाबाद 3-वसीम पुत्र हासिम निवासी दौलत बाग थाना नागफनी, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से BUPINE इंजेक्शन 3975X2ml, DIAZELAB इंजेक्शन 2550X2ml, LEEGESIC इंजेक्शन 675X2ml, AVIL इंजेक्शन 925X10ml, 03 मोबाइल, एक पेन कार्ड, चार ATM कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेन्स, 5,280/- रूपये नगद एवं एक स्कूटी बरामद की गयी। इस सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिविल लाईन्स पर मु0अ0सं -563/2022 धारा 8/21/22 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 पंजीकृत किया गया, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1-सरफराज पुत्र अशफाक निवासी तेवर खास, थाना बिलारी, मुरादाबाद ।
2-नितेश मैसी पुत्र विनोद कुमार मैसी निवासी चन्द्रनगर आजाद नगर, गली जी0के0 वैलकम स्कूल थाना सिविल लाईन्स, मुरादाबाद ।
3-वसीम पुत्र हासिम निवासी दौलत बाग थाना नागफनी, मुरादाबाद ।
संवाददाता – शाकिर अंसारी