उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इस समय अवैध मिट्टी खनन और ओवर लोडिंग से परेशान ग्रामीणों ने रास्ता रोककर ग्रामीणों ने ओवरलोड मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। वही ग्रामीणों का आक्रोश देखकर 5 ट्रैक्टर ट्राला लेकर भागे, और खनन कर रही जेसीबी जंगल मे छिपा दी। किसानों और खनन माफिया के बीच होती रही नोकझोंक। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाई का करने का भरोसा दिया
पूरा मामला है फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के कोण्डार गांव में काफी दिनों से हो रही अवैध मिट्टी खनन और ट्रैक्टर ट्राला में ओवरलोड मिट्टी परिवहन से क्षतिग्रस्त हो रही गांव की सड़क से आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के किसान ज्ञान सिंह गौर के साथ रास्ते को रोक दिया।और मिट्टी भरकर जा रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला को रोककर ललौली थाने की पुलिस बुलाकर ओवर लोड मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ देखकर खनन कर रही जेसीबी मशीन और करीब 5 ट्रैक्टर ट्राला चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से दूसरे रास्ते से भाग खड़े हुए।
कोण्डार गांव के जंगल मे खनन माफिया अभय पांडेय और उसके गुर्गों के द्वारा लगातार काफी दिनों से जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राला लगाकर मिट्टी का खनन किया जा रहा था। और काफी बड़े क्षेत्र को खोदकर तालाब से भी अधिक गहरा कर दिया गया है। मामले की शिकायत महिला ममता देवी और कोण्डार के ग्रामीणों ने पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से करते हुए आरोप लगाया था कि खनिज और ललौली पुलिस की मिली भगत से माफिया काफी दिनों से खनन करा रहा है।
और मिट्टी को जेसीबी से खोदकर ट्रैक्टर ट्राला में भरकर क्षेत्र के ईंट भट्ठों में सप्लाई कर रहा है। वही ग्रामीण ज्ञान सिंह और ममता देवी,दयाशंकर सिंह के फोन करने के बाद भी खनिज अधिकारी और एआरटीओ मौके पर नही पहुचे। ग्रामीण ज्ञान सिंह गौर,दयाशंकर सिंह ,ममता देवी आदि लोगो ने आरोप लगाया कि ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राला पकड़ने के बाद खनिज अधिकारी, एआरटीओ, और एसडीएम सदर को कई बार कार्यवाई के लिए फोन किया गया लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचते है।
ललौली थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव मौके मे पहुचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए ओवर लोड मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राला को ललौली थाने में खड़ा किया है। इस मौके पर कोण्डार के ग्रामीण
जितेंद्र सिंह,आशीष अवस्थी,श्रीओम,ममता देवी, सतीश सिंह, गोलू सिंह, मनोज सिंह, शिवम सिंह, हिमांशु सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण रहे। थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया मिट्टी खनन को लेकर विवाद की सूचना मिली थी।ग्रामीणों को समझाकर शांत किया गया है। और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला को थाने में खड़ाकर अधिकारियों को सूचित किया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414