उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील परिसर में प्रयागराज मंडल के अपर आयुक्त अमृतलाल बिंद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जहां पर 120 फरियादी अपनी शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे थे। उनकी समस्याओं को सुनते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने राजस्व व पुलिस विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को भी आदेशित किया की मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस व विकास विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्र फरियादी लेकर पहुंचे थे। चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण भी मौके पर ही कर दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह के अलावा कुंडा तहसील क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारी व अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By