दिल्ली चांदनी चौक रेलवे कॉलोनी से कावड़ लेने डीसीएम सवार जैसे ही वह एचएन 58 हाईवे पर डॉग का कट से पहले पहुंचे तो एक कावड़िया बाल किशन उर्फ बाली मोबाइल द्वारा डीसीएम पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगा उसी दौरान वह डीसीएम से नीचे सड़क पर गिर गया और उसके सिर की हड्डी टूट गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब तक पहुंची बाल किशन की तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तुरंत उसे शव को मोर्चरी हाउस भेजा। डीसीएम में सवार अन्य लोगों को घटना का पता तक नहीं चला क्योंकि सभी लोग सो रहे थे सिर्फ बालकिशन ही जग रहा था। पुलिस को किसी ने फोन पर घटना की सूचना दी तब तक डीसीएम मुजफ्फरनगर पहुंच चुकी थी कांवड़ियों को जब पता चला अपने साथी की मौत का तो सभी घबरा गए और वापस मौके पर पहुंचे डी सी एम मैं उसका भाई नवीन भी साथ था दिल्ली में जब बालकिशन के परिवार वालों को पता चला तो उनका भी रो रो कर बुरा हाल रहा।

By