उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल की हृदयघात से मौत हो गई। सिपाही की आकस्मिक मौत से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सिपाही के अर्थी को कंधा देकर उनके ग्रह जनपद रवाना किया गया।

रायबरेली जनपद के थाना लालगंज के रघुनाथगंज निवासी राजेन्द्र प्रसाद सोनकर (57) खागा कोतवाली में पीआरवी-1181 में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह अचानक सीने में दर्द हुआ और सांस लेने में तकलीफ हुई तो सहयोगी पुलिस कर्मी नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया। यहां शहीद स्मारक स्थल पर एसपी, एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गार्ड सलामी देकर शव को उनके ग्रह जनपद रवाना किया गया।

उधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By