उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में एफआरयू सेंटर के चिकित्सकों के साथ कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जनपद में संचालित 04 एफआरयू सेंटर (जिला अस्पताल, बिन्दकी, खागा, हथगाम) की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं मरीजो से चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें, साथ ही सेंटरों में आने वाली सामान्य/हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को यदि सिजेरियन की आवश्यकता है या जरूरत है तो सिजेरियन किया जाय, उनको, एफआरयू सेंटर से वापस न किया जाय।
उन्होंने कहा कि सभी एफआरयू सेंटर में शासन की मंशानुरूप सिजेरियन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश संबंधित को दिए । एफआरयू सेंटर के पांच किमी परिधि के निजी नर्सिंग होमो के सिजेरियन की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, सीएमएस महिला डॉ0 रेखारानी सहित एफआरयू सेन्टर के स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414