उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इलाहाबाद – झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 को सकुशल , निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु प्रथम पाली में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में माइक्रो ऑब्जर्वर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऑब्जर्वर की प्रणाली को सुद्रण करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र में माइक्रो ऑब्जर्वर को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि माइक्रो ऑब्जर्वर आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक के सीधे नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के अधीन कार्य करेंगे। मतदान केन्द्र में माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रवेश हेतु रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रत्येक माइक्रो ऑब्जर्वर को पहचान पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का अध्ययन करते हुए अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान करते हुए फोटो खींचना/वीडियो बनाना पूर्णतयः वर्जित है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल किशोर कमल ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों को प्रोजेक्टर से भली भांति प्रकार से समझाया। उन्होंने मत पेटिका को खोलने, बन्द करने व सील करने की प्रक्रिया को प्रयोग करके दिखाया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी, सभी माइक्रो ऑब्जर्वर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414