उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थान क्षेत्र के निस्फी ग्राम प्रधन सुरेश ने थाना अध्यक्ष को फोन कर बताया की गाँव मे गोली कांड हो गया है। जिसमे एक ब्यक्ति घायल हो गया है और गोली चलाने वाले ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड लिया है। सूचना पर थाना अध्यक्ष मय पुलिस बल के मौके पर पहुचकर देखा तो गाँव वालो ने एक ब्यक्ति को पकड रखा था।

पकडे गए ब्यक्ति का नाम सुरेश पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम निस्फी थाना चांदपुर बताया तथा गोली चलने से घायल ब्यक्ति का नाम चेतराम पुत्र सहदेव निवासी ग्राम निस्फी थाना चाँदपुर बताया गया। गोली लगने से चेतराम के सर में गम्भीर घाव हो गया था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपी सुरेश की जमा तलासी में उसके पास से

एक अदद तमंचा 315 बोर फायर शुद एक अदद खोख कारतूस 315 बोर व02 अदद तमंचा 315 बोर देशी व 02 अदद कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व एक अदद मोटरस साइकिल UP 71 AX 2432
बरामद हुयी। आरोपी को गिरफ्तार करके चाँदपुर थाने पर मु0अ0सां0 07/23 ध र 307 आईपीसी व मु0अ0सां008/23 ध र 3/25 आर्म्सएक्ट पांजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाई की गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By