उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में जिला न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह के आदेश के क्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर चिन्तामणि स्मारक विधि महाविद्यालय गोड़े में विधि छात्रों को सम्बोधित करते हुये अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने कहा कि युवा अपने लक्ष्य का निर्धारण कर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़े, अपने अधिकारों के बारे में जाने साथ ही वंचित समुदाय एवं कमजोर लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करें। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का कथन था कि उठो, जागो और आगे बढ़ो और तब तक संघर्ष करते रहो जब तक सफलता प्राप्त न हो जाये इसे युवाओं को आत्मसार करने की जरूरत है।

उन्होने युवाओं को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39ए के अन्तर्गत निःशुल्क विधिक सहायता से सम्बन्धित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। दिनांक 11 फरवरी 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि आपसी सुलह समझौते के आधार पर मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि युवा हमारे देश की शक्ति है, इसे अच्छे संस्कार एवं अच्छे व्यवहार के द्वारा देश हमारा और प्रगति करेगा, आज के दिन स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों से लोग प्रेरणा लेते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डा0 हरिशंकर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है जिनकी जयन्ती के उपलब्ध में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य नीलम पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी राम प्रकाश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर छात्रा दृष्टि सिंह, अविरल मिश्र, नितिन सिंह, मो0 अजहर ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में रविशंकर मिश्र, अमन त्रिपाठी, अजय सिंह, डा0 हरिशंकर सिंह, रवि पाण्डेय, आदित्य ओझा, अनिल उपाध्याय, प्रियंका शाही, अनिल वर्मा, विनोद कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।:-शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By