उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसो में तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव निवासी श्यामसुन्दर का 40 वर्षीय पुत्र ननका गांव के ही 45 वर्षीय कल्लू के साथ बाइक से बाजार सामान लेने जा रहा था। जैसे ही यह लोग रेवाडी के समीप पहूंचे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये।

इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के चककटोघन गांव निवासी बबलू पुत्र रामभवन बाइक द्वारा कटोघन गया था वापस लौटते समय जब वह गांव के पास पहूंचा तभी पीछे से आ रहे टैक्ट्रर ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने कल्लू की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By