उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ में कायाकल्प एवार्ड योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ का एक्सटर्नल असेसमेंट किया ईकाई का असेसमेंट करने हेतु राज्य स्तरीय टीम प्रतिनिधियो में एसेसर डॉ0 जसवंत मल D QA गोरखपुर, डॉ0रोहित DCQA कुशीनगर,अमरनाथ कॉर्डिनेटर SKVS कुशीनगर द्वारा सभी विभागों के कार्यक्रम की गुणवत्ता तथा अभिलेख, एवम कार्यशैली तथा अन्य विषयो पर गहनता से परख की
टीम द्वारा अस्पताल की साफ सफाई तथा रखरखाव एवम सेवाओं की गुणवत्ता पर प्रसन्नता ब्यक्त की और कहा कि मरीजों को हर संभव मदद एवं हर सुविधा प्रदान की जाए। आप सभी के इसी तरह के प्रयास से एक इंटरनेशनल एवार्ड के लिए अवश्य सफल होगी। इस दौरान CHC अधीक्षक डॉ0 दिनेश सिंह एवं डॉ0 मनोज सिंह के साथ
प्रयागराज डिवीजन से डॉ0 मनीष तिवारी , जिले की क्वालिटी सेल से डॉ0 हरीश के अतिरिक्त ,CHC संग्रामगढ़ के डॉक्टर रोहित डॉ हेमंत अनिल कुमार जयसवाल पवन कुमार श्रीवास्तव दिनेश सिंह राजेंद्र कुमार शिप्रा अग्रहरी विमला पूजा तिवारी विभा बीपी तिवारी सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे। :-शहबाज खान की खास रिपोर्ट