उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पूर्व दो पक्षों के बीच दुकान में सटर लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया था। जिसमे सामने से निकल रही पुलिस की रैली को रोक कर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने दोनों पक्षो को अपने साथ लेकर चली गई थी। जब कि पीड़ित का आरोप लागत वीडियो वायरल हुआ है जिसमे पुलिस ने पीड़ित पर दबाव बनाकर सुलह करने का आरोप।लगाया है। सुलह के बाद दबंग पीड़ित व उसको जान माल से नुकसान पहुंचाने धमकी देते फिर रहे है।
पूरा मामला सदर कोतवाली के इमामगंज मोहल्ला निवासी शाहरुख की सदर अस्पताल के सामने चाय-नास्ते की दुकान है। उसी दुकान में शटर लगवाते समय दूसरे पक्ष ने दुकान में शटर लगवाने से रोका तो दोनों पक्षो में विवाद हो गया। विवाद में दूसरे पक्ष ने शाहरुख के साथ मारपीट किया। मारपीट के उपरांत उसी समय मौके से पुलिस की रैली निकल रही थी।
पीड़ित शाहरूख ने रास्ता रोक कर अपने साथ हुई घटना को बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। तो पीड़ित और आरोपी रोमान दोनो को पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर चली गई। वही पीड़ित शाहरुख का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसको लोगो द्वारा पीटा जा रहा है। और लोग उसको बचाने का प्रयास कर रहे है। मगर दबंग किसी की सुनने को तैयार नही है। और वायरल वीडियो में पीड़ित बताया रहा है कि मेरी दुकान का दरवाजा पूराना और लकड़ी का होने के चलते टूट गया था इस लिए दुकान में सटर लगवा रहा था।
तभी शहर के चर्चित सागर होटल का संचालक व उसका बेटा रोमान, ज़ीशान, फ़ैज़ी व उसके दो सहयोगी सभी ने मिलकर हमारे साथ मारपीट किया। बड़ी मुस्किल से लोगो के बीच बचाव करने से मेरी जान बची अगर मौजूद लोग मुझे न बचाते तो यह लोग मुझे अधमरा कर देते। यह लोग भूमाफिया है इनसे मुझे और मेरे परिवार को जान माल का खतरा है। मुझे या मेरे परिजनों के साथ कोई घटना होती है तो इसके ज़िम्मेदार सागर होटल के मालिक आज़म व उनके लड़के व उनके सहयोगी होंगे।
अब सवाल उठता है कि बीच रोड पर दबंगो का तांडव करना और पुलिस का दबंगो के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाई न करना समझ से परे है। अब वही पीड़ित का जान माल की सुरक्षा और न्याय के लिये जनप्रतिनिधयों और शासन प्रशासन से गुहार लगाता वीडियो वायरल होना बहुत सी बातों को जन्म देता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414