उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी रामभवन का 18 वर्षीय पुत्र रामकुमार अपने साथी दशरथ पुत्र भोला प्रसाद निवासी मोहम्मदीपुर के साथ बाइक से थरियांव किसी काम से गया था। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग बेरागढ़ीवा के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये।

इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के चकमुगल गांव निवासी स्व. जियालाल का 65 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बाइक से शहर आ रहा था। जैसे ही वह बीबीहाट के समीप एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही स्कूल बस नं. यूपी-71टी/0462 ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी क्रम में शहर क्षेत्र के गोपालनगर निवासी अमरेश का 28 वर्षीय पुत्र मनीष मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By