उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा कोतवाली क्षेत्र के रायपुर भरखी में जहां 3 दिन पहले छोटा भाई दिलीप कुमार सरोज की इलाज के दौरान सीएचसी कुंडा में मौत हो गई थी। जिससे नाराज परिजनों से हॉस्पिटल मे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ झड़प हो गई थी। परिजनों के खिलाफ नामजद व अज्ञात लोगों पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

छोटे भाई की मौत की सूचना पर जीविकोपार्जन के लिए पंजाब मे रह रहा बड़ा भाई हरिश्चंद्र सरोज भाई को छोटे भाई की मौत की खबर लगते हैं, दुखी मन से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बस से अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में कन्नौज के पास भाई की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकने के कारण बड़े भाई हरिश्चंद्र को हार्ट अटैक आ गया। बस से ही तुरंत है कन्नौज ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मोबाइल के आधार पर वहां से पुलिस ने परिजनों को मौत की सूचना दी। परिजन दिलीप कुमार की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाए थे, कि दूसरे भाई की मौत की सूचना पर परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। कुंडा कोतवाली में मुकदमा लिखे जाने से परिजन इधर-उधर मारे-मारे फिर रहे थे। दूसरी दुखद घटना की जानकारी होने पर कन्नौज से शव मंगलवार की रात घर वापस लाए।

शव के पहुंचते ही पत्नी बच्चों और परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा। बुधवार को शव का अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया। देखना है दुखों से गिरे परिजनों के प्रति पुलिस कुछ नरमी बरसती है अथवा इन्हीं दुखों के बीच सभी को जेल जाना पड़ सकता है।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By