उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने खुलासा करते हुए बुधवार को मृतक की पत्नी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मामला थाना व नगर पंचायत मानिकपुर के इनायत गंज मोहल्ले का है। जहां बनवारी लाल प्रजापति कि लगभग 1 माह पूर्व गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तिवारीपुर नहर के पास फेंक दिया गया था। मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय किसी को क्या पता था कि पति की हत्या की सूत्रधार हत्यारिन घर में ही मौजूद है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का एक पखवाड़े के अंदर ही खुलासा करते हुए मानिकपुर नगर के अलीगंज निवासी शकील अहमद व बेटा मोहम्मद कलाम तथा मिरगढ़वा निवासी नाबालिक अख्तर को हत्यारोपी बनाते हुए पिता पुत्र और नाबालिग तीनों को जेल भेज दिया था। परंतु जांच जारी रही। उसके बाद पुलिस ने गहराई से छानबीन की तब पता चला कि पति की मौत की असली हत्यारिन उसकी पत्नी कुसुम देवी ही है। बुधवार को उसे भी गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। पत्नी की गिरफ्तारी पर जब क्षेत्रवासियों को जानकारी हुई तब लोगों ने दातो तले उंगली दबाई की अग्नि को साक्षी मानकर जीवन भर एक साथ रहने की कसमें खाते हुए सात फेरे लेने वाली पत्नी ही आशनाई के चक्कर में अपने ही सुहाग को गैरों से लूटवा लिया।:- शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By