उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विद्युत विभाग की राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपस में समन्वय बनाते हुए विद्युत विभाग की राजस्व वसूली में तेजी लाये । अपने-अपने तहसील क्षेत्रों के 20 बड़े बकायादारों की सूची बनाकर नियमानुसार कार्यवाई करते हुए राजस्व वसूली कराये।
आर0सी0 के माध्यम से की गयी वसूली व विद्युत उपकेंद्रों के काउंटर से जमा धनराशि की रिपोर्ट बना ले, जिससे ऑनलाइन फीडिग सही हो सके। वसूली का जो कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उसका समय से ऑनलाइन पोर्टल पर फीडिंग अवश्य कराये। समस्त उप जिलाधिकारी विद्युत से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नियमानुसार समस्याओं का निराकरण कराये।
विद्युत अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि एस0डी0ओ0 को मलवां औद्योगिक क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, खागा मनीष कुमार, अपर उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी, बिन्दकी तहसीलदार, खागा तहसीलदार, नायब तहसीलदार सदर, सभी एस0डी0ओ0 सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414