उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप कृषि निदेशक, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम/द्वितीय/तृतीय, अधिशाषी अभिंयता सिंचाई प्रखण्ड एवं सहायक अभियन्ता निचली गंगा नहर, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं राज कुमार सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सहित कृषकगण उपस्थित हुए।

उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए कृषि यंत्रीकरण योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि वर्तमान में कृषि यन्त्रों की बुकिंग प्रारम्भ है, सभी कृषि यन्त्रों पर मूल्य का अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है तथा जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कृषक भाई आनलाइन बुकिंग कर सकते है। पी0एम0 कुसुम योजना के बारे में कृषकों को अवगत कराते हुए बताया गया कि सोलर पम्प की द्वितीय चरण की बुकिंग 21 जनवरी, 2023 को बुकिंग प्रारम्भ होगी, जिन कृषक भाइयों द्वारा बोरिंग करा ली गयी है, वह जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से सोलर पम्प की बुकिंग करा सकते है।

सोलर पम्प हेतु बोरिंग होेना अनिवार्य है। सम्मान निधि योजना के बारे में बताते हुए अवगत कराया गया कि जिन कृषक भाइयों के द्वारा सम्मा निधि योजना हेतु ईकेवाईसी नहीं करायी गयी है, वह कृषक ग्राम सचिवालय एवं जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करा ले अन्यथा अगली सम्मान निधि की किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा। पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में विद्युत विभाग एवं सिंचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल समस्या के निदान हेतु निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कृषकों से ग्राम पंचायत स्तर पर कई कृषकों की दैवीय आपदा हेतु क्षति हुई फसलों का सामूहिक रूप से दावा किये जाने एवं फसल बीमा प्रतिनिधि/जिला प्रबन्धक को कृषकों के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर बोई गयी

फसलों के आधार पर क्षतिपूर्ति का लाभ दिये जाने एवं बैंक में दर्ज कृषक भूमि विवरण के आधार पर क्षतिपूर्ति का लाभ न दिये जाने तथा कृषकों को बीमा की रसीद अवश्य दिये जाने व व्यक्तिगत स्तर पर प्राप्त दावों का सही प्रकार से परीक्षण/सर्वे कर फसल क्षतिपूर्ति का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये। प्रीतम सिंह, जिला महासचिव, भारतीय किसान यूनियन फतेहपुर द्वारा बहुआ की 33 हजार लाइन जो दरवेशाबाद संचालित है को सही करने व बहुआ पावर हाउस से संचालित सौहपुर मजरे अयाह में पोल दूर होने, के कारण तारो को ऊपर करने व शाह पावर हाउस से बनरसी फीडर की ओवरलोड की समस्या के निदान हेतु अनुरोध किया गया। रणविजय सिंह प्रगतिशील कृषक द्वारा खखरेरू पावर हाउस की निर्मित नयी लाइन को चालू किये जाने का अनुरोध किया गया।

डा0 धनन्जय सिंह, ग्राम रामपुर पोस्ट सुकेती द्वारा मशरूम हेतु ए0सी0 प्लान्ट लगाया था जिसमें मीटर जल जाने के कारण विद्युत विभाग के अनुरोध किये जाने बावजूद विभाग द्वारा सहयोग न करते हुए बिजली का कनेक्शन काट दिया गया जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो गया, प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाई किये जानें का अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया। सोनू सिंह गौतम, ब्लाक अध्यक्ष असोथर भारतीय किसान यूनियन द्वारा असोथर माइनर की दोनों ओर की क्षतिग्रस्त नहर पटरी को बनाये जाने का अनुरोध किया गया। रणविजय सिंह प्रगतिशील कृषक द्वारा ग्राम डेण्डासई से जहाॅगीरनगर गहुआ मार्ग में किमी 02 के पास बने आवागमन हेतु नहर पुल में अवर अभियन्ता द्वारा बरती जा अनियमितता की जाॅच कराये जाने का अनुरोध किया गया, उक्त समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया गया। शैलेन्द्र सिंह प्रगतिशील कृषक मलवाॅ द्वारा ग्राम औंग में खाद बिक्री केद्रों में रेट से अधिक उर्वरक बिक्री विक्रेताओं द्वारा किये जाने पर आवश्यक कार्यवाई किये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु जिला कृषि अधिकारी फतेहपुर को जाॅच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। रणदीप सिंह परिहार, जिला सचिव, भारतीय किसान यूनियन द्वारा गढा पावर हाउस के निर्माण कराये जाने, रारी मोड से महेशपुर मठेठा-गढा तक के मार्ग को बनाये जाने, रायपुर भसरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कराये जाने एवं विजयीपुर में सभी बन्द समितियों को शीघ्र चालू किये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निदान हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने तथा अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत को जर्जर/लटकते तारो के सम्बन्ध में तथा विद्युत लाइन को दुरूस्त किये जाने के सम्बन्ध में कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित निराकरण कराया जाए। फसल बीमा प्रतिनिधियों को सही प्रकार से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु कठोर चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में कृषकों के द्वारा सही ढंग फसल सर्वे न किये जाने एवं बिना सर्वे किये ही व्यक्तिगत दावों को यदि निरस्त किये जाने यदि शिकायतें प्राप्त होती है तो आपके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाई सम्पादित की जायेगी। बैठक के अन्त में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By