उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलायी गयी सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए सहारा बनी है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सामूहिक शादी अनुदान का भुगतान समाज कल्याण विभाग करता है। 51 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। इसमें 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में भेजा जाता है और 10 हजार रुपये का शादी का सामान और छह हजार शादी में खर्च के लिए मिलते हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से हर जाति व धर्म के लोगों को शादी अनुदान दिया जाता है।18 साल के ऊपर के युवतियां शादी अनुदान की पात्र होंगी।

परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। जिले के विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जहाँ पर 25 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया । खण्ड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार सोनकर, सहायक विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, एडीओ सी आज़ाद सिंह, सांसद प्रमोद तिवारी प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भुनेश्वर नाथ शुक्ल, पूर्व प्रमुख पुष्पा शर्मा, प्रमुख नीतू सरोज, डॉ नन्हे लाल यादव, जिला पंचायत सदस्य रघुनाथ सरोज, एडीओ समाज कल्याण प्रशांत कुमार, माता प्रसाद शुक्ल,

ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव, महारानीदीन, सरिता पांडेय, राजेश गुप्ता, उमेश सरोज, टीसी राकेश शुक्ल, आलोक शुक्ल, ग्राम प्रधान राजेश तिवारी, पिंटू सरोज, आलोक पटेल, मिथलेश सरोज, प्रमोद पटेल, समस्त सफाई कर्मी व वर – वधू पक्ष के परिजनों के द्वारा ब्लाक परिसर से डीजे के साथ बड़े धूमधाम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की बारात निकाली गयी जो बाजार होते हुए ब्लाक परिसर विवाह स्थल पर पहुंची और वैदिक मंत्रोच्चारण से विवाह संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया विवाह स्थल पर पहुंचकर वर – वधू को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र के साथ स्वर्ण आभूषण वितरित किया और नवदम्पतियों को सुखी जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद प्रदान किया।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By