उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के देवरार गांव में एक अधेड़ किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धाता थाना क्षेत्र के देवराज गांव निवासी गुमान सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र रामराज की रात में गेहूं के खेत में पानी लगाकर घर वापस लौटते समय ठंड लग जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि दिनांक 17 जनवरी 2023 को रात में अपने गेहूं के खेत में पानी लगाने गये हुए था। और सुबह भोर पहर खेत में पानी लगाकर वापस घर आया तो तेज ठंड के कारण हालत बिगड़ने लगी तभी परिजनों ने घरेलू उपचार व दवा दरमत कराया। लेकिन किसी प्रकार से कोई आराम नहीं मिला। अन्त में वृद्ध ने सुबह दम तोड दिया। वही परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति के 2 पुत्र अतुल सिंह व आशुतोष है। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। जिनमें से बड़ा पुत्र अतुल सिंह विकलांग है ।और मां मुन्नी देवी सहित सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के उकाथू गांव में बीती रात एक अधेड़ किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खागा कोतवाली क्षेत्र के उकाथू गांव निवासी इंद्रजीत उम्र लगभग 55 वर्ष की खेत से सिंचाई कर घर पहुंचते ही ठंड लगने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि दिनांक 17 जनवरी 2023 को खेतों को सींचाई हेतु गया हुआ था। रात में खेतों की सिंचाई करके सुबह चार बजे जब घर वापस लौटा तो अचानक सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। जिससे परिजनों ने आनन फानन में देशी उपचार किया। लेकिन किसी प्रकार का कोई आराम न मिलने के कारण उसे अस्पताल इलाज हेतु ले जा रहे थे। तभी रास्ते में दम तोड दिया। और परिजनों में हाहाकार मच गया। वही परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By