उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को विकासखंड कालाकाकर ब्लॉक परिसर में ब्लॉक कुंडा व ब्लाक काला काकर मैं सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 108 विवाह में कुंडा ब्लॉक से 53 तथा कालाकाकर ब्लॉक से 55 शादियां संपन्न हुई जिसमें 5 मुस्लिम निकाह भी किया गया है

वही रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 31 शादियों का पंजीयन किया गया था परंतु सामूहिक शादी में सिर्फ 25 वर वधु ही पहुंचे थे जबकि सबसे अधिक 55 शादियां काला काकर ब्लॉक से हुई है वहीं कुंडा ब्लॉक काला काकर से थोड़ा पिछड़ते हुए 53 शादियां ही हो सकी है इस मामले में रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक अन्य ब्लॉकों से पिछड़ गया है

रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक में सामूहिक विवाह समारोह के उपरांत जिला के मुख्य विकास अधिकारी एवं पूर्व जिला पंचायत, वर्तमान जिला पंचायत अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी जिला वर्तमान ग्राम की तमाम महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे इस मौके पर जिला विकास अधिकारी एवं रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के

नवागंतुक बीडीओ अश्वनी कुमार सोनकर ने सभी को सामूहिक विवाह सम्मान पत्र प्रस्तुत किया एवं शादी से संबंधित अन्य उपहार बर्तन आभूषण भी प्रदान किए गए। जबकि काला काकर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए 108 नवविवाहित जोड़ों को प्रतापगढ़ की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह बीडीओ कालाकाकर एवं कुंडा जीडी शुक्ला ने प्रमाण पत्र वितरण किया गया।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By