उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के चक बबुल्लापुर गाँव मोहकम की तरफ़ से नहर जाने वाली गांव के जंगल में खेतों के पास नहर की खांधी कटने से किसानों की फसलें जल मग्न हो गईं जिससे किसानों को भारी नुकसान हो गया। सुबह ज़ब खेतों की तरफ़ गांव के कुछ लोगों टहलने गए तों वापस लौट कर गांव में बताया कि लखन सिंह, बबलू सिंह ,ननका सिंह, राजू सिंह के खेतों कि सरसों, आलू, मटर व धनिया जैसी तमाम फ़सल पानी में डूब गई। वंही लखन, राजू, ननका, बब्लू सिँह ने बताया कि करीब हमारी दस बीघा फसल नष्ट हो गई है। अब हम लोग छोटा इंजन/ पनचक्की लगा कर खेतों से आज पूरा दिन पानी निकाल रहें हैं। हलांकि पानी काफ़ी ज्यादा होने के कारण पूरा पानी नहीं निकल सका।:- सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By