उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में तहसील सदर अंतर्गत शान्तिनगर स्थित श्री बांके बिहारी मन्दिर का जिलाधिकारी श्रुति ने औचक निरीक्षण के साथ ही मन्दिर में पूजा अर्चना की। निरीक्षण के दौरान तालाब परिसर का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटन के दृष्टिगत तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाय, के लिए तालाब के चारो ओर बाउंड्रीवाल एवं नेचुरल पाथवे बनाने के साथ ही हरे पेड़ पौधे भी लगाए जाने निर्देश संबंधित को दिए।

उन्होंने कहा कि तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है कि विस्तारित रूप रेखा बनाकर एक सप्ताह में देने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर को दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर नन्दप्रकाश मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित नगर पालिका परिषद के एई, जेई सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share