उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान छात्र समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधीकगार गांव निवासी स्व. देवीदयाल का 65 वर्षीय पुत्र रामपाल आज दोपहर साइकिल से बाजार जा रहा था। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र के सातों धर्मपुर गांव निवासी रमेश पटेल का 14 वर्षीय पुत्र सूरज कक्षा नौ का छात्र है। छुट्टी के बाद स्कूल से पैदल घर आ रहा था। जब वह गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हरिदासपुर सानी गांव निवासी रामू की 14 वर्षीय पुत्री रोशनी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By