उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न योजना की जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वित्तीय वर्ष-2022-23 में प्राप्त उत्पीड़न प्रकरणों एवं भुगतान कि विस्तार से समीक्षा की। 2022-23 में 187 अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्पीड़न के प्रकरणों में शासन द्वारा निर्धारित सहायता धनराशि का भुगतान किया जा चुका है।शेष प्रकरणों का सभी कार्यवाई पूर्ण करते हुए जल्द ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्पीड़न संम्बंधी बैठक कर, कृत कार्यवाही से अगली जिला स्तर की बैठक में अवगत कराये। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न के प्रकरण संम्बंधी विधानसभावार सूची बनाकर जनप्रतिनिधियों/समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराए।

उत्पीड़न के संबंध में न्यायलयों में प्रकरण लम्बित है। जिन्हें जिला समाज कल्याण अधिकारी स्वयं निगरानी करते हुए कार्यवाई से अवगत कराये। जिससे कि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग चलाई जा रही है, का प्रचार प्रसार कराया जाय साथ ही ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराया जाय, कौशल विकास मिशन के तहत बच्चों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराया जाय। विधायक खागा कृष्णा पासवान ने कहा कि समाज मे सामाजिक समरता एवं भाईचारा बढ़ाकर उत्पीड़न की घटनाओ को रोकने पर जोर दिया। उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग प्रभावी कदम उठाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share