उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप ओमनी वैन में गैस रिफलिंग करते समय अचानक वैन में आग लग गई। जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों सहित राहगीरों में हड़कंप मच गया । वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही ओमनी वैन चालक मंटू सिंह चुरयानी गाँव थाना मलवा निवासी ने बताया की गाड़ी का चालक व मालिक मैं खुद हूँ।
आज मैं अपनी ओमनी वैन लेकर शहर आया था। मेरी गाड़ी में गैस खत्म हो गई थी तभी हमने गाड़ी में पेट्रोल डलवाया उसके बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रहीं थी। तो हमने गैस की ब्यवस्था किया तो एक सिलेंडर मिल गया। उसी को लगा कर गाड़ी में गैस रिफलिंग करते समय गाड़ी में आग लग गई।
जिसके चलते गाड़ी में रखे हुए पचीस हज़ार रुपए ज़रूरी कागज़ात व मोबाईल सभी गाड़ी में आग लगने से जलकर खाक हो गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414